लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो, ऑनलाइन पढ़ाई की कराई जाये व्यवस्था : मुख्य सचिव

> कोविड-19 के सम्बन्ध में मुख्य सचिव समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से दिये निर्देश।


> छात्रों को ऑनलाइन होमवर्क तथा एसाइनमेंट दिया जाये तथा इसकी नियमित मॉनीटरिंग भी की जाये : राजेन्द्र कुमार तिवारी


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसलिये ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड का पाठ्यक्रम समान होने के कारण सीबीएसई पाठ्यक्रम के ऑनलाइन लर्निंग एप का भी प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन से सम्पर्क कर प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था करायी जाए। मुख्य सचिव ने यह निर्देश सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कोविड - 19 के सम्बन्ध में मुख्य सचिव समिति की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार कर ई-लर्निंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। यह भी कहा कि छात्रों को ऑनलाइन होमवर्क तथा एसाइनमेंट दिया जाये तथा इसकी नियमित मॉनीटरिंग भी की जाए। इस प्रकार प्राविधिक शिक्षा में भी ई-लर्निंग सामग्री तैयार कराकर पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जाए। राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी आरोग्य सेतु एप की जानकारी देकर मोबाइल में एप डाउनलोड कराया जाए। विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी आरोग्य सेतु एप अपनाने के लिये कहा जाये। यह एप स्वयं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने में अत्यंत उपयोगी है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा