माधुरी ने शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर


कानपुर । लॉकडाउन में माधुरी दीक्षित अपने फैंस से पुरानी खूबसूरत तस्वीरों से रूबरू करवा रही हैं। उन्होंने कई खूबसूरत फोटो शेयर की हैं। जिन्हें देख एक बार फिर फैंस को पुरानी माधुरी दीक्षित की याद आ जाएगी। माधुरी का करियर जितना सुनहरा है वह उतनी ही परफेक्ट अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए भी हैं। तभी तो वह समय समय पर फिल्मों से दूर हो गई थीं। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि 36 साल पहले माधुरी दीक्षित ने छुट्टियां काटने के लिए साल 1986 में एक फिल्म साइन की थी। कोई नहीं जानता था कि पहली ही फिल्म से ये अदाकारा इतनी हिट हो जाएगी कि फैंस बार बार उनकी डिमांड करने लगेंगे। आज तक माधुरी दीक्षित सफल फिल्मों में नजर आती हैं। आज भी उनकी फिल्में दर्शकों को उतनी ही पसंद आती है जितनी कि 90 दशक में। माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में कई पड़ाव पार कर चुकी हैं। आज वह इंडस्ट्री की 'माधुरी दीक्षित' बन चुकी हैं। उन्होंने एक्टिंग के अलावा अपने डांस और अदाकारी से सभी फिल्ममेकर को साबित कर दिया कि वह क्यों फैंस की चहेती हैं। माधुरी दीक्षित ने अबोध फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की। इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित किया गया। बस अबोध फिल्म के बाद ही एक्ट्रेस ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। माधुरी जब अबोध कर रही थीं तो उन्हें अगली फिल्म स्वाति मिल गई। वह अपनी पढ़ाई के बीच शौक को पूरा करने के लिए फिल्में करती गईं। हर बार यही होता था कि बैठे बिठाए उन्हें फिल्में मिलती गईं। माधुरी ने अपने करियर में अलग अलग रोल अदा किए। शुरुआती करियर में उन्हें खुद नहीं पता था कि वह धक धक गर्ल के तौर पर मशहूर हो जाएंगी। गुस्से, चुलबुली व चंचल हर तरह के रोल अदा करने वाली माधुरी ने इंडस्ट्री में मिले हर चैलेंज को स्वीकार किया और उस पर खरी उतरीं। माधुरी ने गानों में ऐसा डांस किया कि हर बार ही उनके डांस के लिए दर्शक इंतजार करते थे। एक दो तीन में आज भी उनकी परफॉर्मेंस को फैंस भूला नहीं पाए हैं।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा