मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के प्रस्तावों के अनुमोदन हेतु बैठक सम्पन्न
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग (जनजाति विकास) के वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनजाति उपयोजना के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के प्रस्तावों को जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्रदेश के एकलव्य मण्डल आवासीय विद्यालयों हेतु अनुदान, संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के अन्तर्गत संचालित योजनाओं, जनजातीय उपयोजना के अन्तर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता, आदिम जनजाति समूहों के विकास हेतु प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विचार करते हुए प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने ट्राइबल म्यूजियम की जनपद लखनऊ में स्थापना हेतु डीपीआर तैयार कर म्यूजियम में कराये जाने वाले कार्यों व डिस्प्ले के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण कराये जाने के भी निर्देश दिए।