मुख्यमंत्री को सौंपी कौशल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की सूची

> कौशल विकास विभाग के तहत प्रशिक्षित वॉलन्टियर्स करेंगे राष्ट्र सेवा : कपिल देव अग्रवाल



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के व्यावासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव मे सहयोग प्रदान करने के लिए कौशल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की सूची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी। कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि गत 03 वर्षों में कौशल विकास विभाग से पैरामेडिकल कोर्सेज में प्रशिक्षण प्राप्त 10,478 व सिलाई-कढ़ाई कोर्सेज में प्रशिक्षित 19,913 छात्र-छात्राओं की सूची नाम, पता तथा फोन नं सहित उ प्र के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रेषित की जा चुकी है। कपिल देव ने मुख्यमंत्री को सूची सौंपते हुए अवगत कराया कि उनके विभाग के पैरामेडिकल कोर्सेज के 10 हजार छात्र-छात्राएं अपने-अपने जनपदों में कोविड-19 से बचाव हेतु पहले से सेवा में लगे पैरामेडिकल के स्टाफ के रिप्लेसमेंट करके विश्राम देने के काम कर सकते हैं। इससे जहां उन्हें आराम करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा वहीं हमारे ट्रेनिंग को राष्ट्र सेवा करने का अवसर भी प्राप्त हो जायेगा। वहीं सिलाई-कढ़ाई आदि कोर्सेज में प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 20 हजार छात्र-छात्राएं अपने अपने जनपदों में फेसकवर, मास्क आदि तैयार कर यह भी सेवा कर सकते हैं। यह सभी छात्र-छात्राएं निःशुल्क सेवा करेंगे और ऐसे सभी सेवारत ट्रेनिंग को बाद में सर्टिफिकेट दिया जायेगा। मा मुख्यमंत्री जी ने विभाग के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा