मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर, भदोही, कानपुर नगर, बिजनौर तथा रायबरेली में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री जी ने सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों को इस आपदा के दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायल व्यक्तियों के उपचार के लिए समुचित चिकित्सा प्रबन्ध करने के भी निर्देश दिए हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री