मुकुट बिहारी वर्मा ने गेहूँ कय केन्द्रो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के दिये निर्देश


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सहकारिता विभाग की गेहूँ क्रय करने वाली संस्था पीसीएफ, पीसीयू एवं यूपीएसएस के प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि आगामी 15 अप्रैल,2020 से शुरू होने वाले गेहूँ कय केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएँ। श्री वर्मा ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि गेहूँ क्रय में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पास, कोरोना वायरस से बचाव हेतु गेहूँ क्रय  केंद्रों पर साफ-सफाई, चूना ब्लीचिंग पाउडर, मास्क, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था की जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए। उन्होने यह भी कहा कि केंद्रों पर आने वाले किसानों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया जाए और किसानों को समय से बोरा तथा उनसे क्रय किये गये गेहूँ की धनराशि का भुगतान निर्धारित समय में ही किया जाये।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा