मुरादाबाद घटना में 17 लोग गिरफ्तार, इनमें 10 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। जनपद मुरादाबाद में बीते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मियों, सफाई अभियान से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों पर कतिपय लोगों द्वारा हमला किये जाने की घटना में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 10 पुरुष और 7 महिलाएं हैं। यह जानकारी देते हुए गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन 17 लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 188, 269, 270, 332, 353, 307, 504, 427, 506, 34, 323 तथा 324 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। इनके विरुद्ध क्रिमिनल लॉ अमेण्डमेंट एक्ट की धारा-7, लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा-3, आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा-51 तथा महामारी अधिनियम की धारा-3 के तहत भी अभियोग दर्ज किया गया है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा