नागरिकों के समेकित सहभाग के प्राकट्य हेतु रात्रि 9 बजे ऐतिहासिक क्षण के साझीदार बनें: योगी आदित्यनाथ
लखनऊ (मुख्यमंत्री सूचना परिसर)। वैश्विक महामारी के घोर तिमिर के मर्दन के सापेक्ष नागरिकों के समेकित सहभाग के प्राकट्य हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मार्गदर्शित कार्यक्रम, 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक आप सभी बालकनी में मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च य मोबाइल की फ्लैशलाइट जला कर, ऐतिहासिक क्षण के साझीदार बनें।