निजामुद्दीन तब्लीगी जमात पर भड़का रवीना टंडन का गुस्सा


मुंबई। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। हर देश इस वायरस से लड़ने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा है। सुरक्षा की नजर से भारत में भी 21 दिन का लॉकडाउन है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही हर शख्स को खतरे में डाल रही है। दरअसल दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में 24 कोरोना संक्रमितों के पाए जाने के बाद से ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही 441 लोगों को अस्पताल में संदिग्ध के तौर पर रखा गया है। वहीं 6 लोगों की मौत हो गई थी। इन्हीं खबरों के बीच इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक बयान सामने आया। रवीना टंडन ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। आपको बता दें इससे पहले इस मामले पर एक्टर ऋषि कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था। जब बिहार के मधुबनी में अंधराठाढ़ी स्थित मस्जिद में पुलिस पहुंची तो वहां लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। रवीना का ट्वीट इसी मामले को लेकर किया है। रवीना ने लिखा है कि पथराव...क्यों, क्या यह उन्होंने यह अपनी भलाई के लिए किया है?' रवीना के इस ट्वीट पर अब लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा