ओम डेयरी फार्म ने कोरोना फाइटर्स को किया सम्मानित
कानपुर। कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में केशवपुरम, आवास विकास कल्याणपुर में कोरोना फाइटर्स (सफाई कर्मियों) का सोशल डिस्टेंसिंग को मद्देनज़र रखते हुए ओम डेयरी फार्म के संस्थापक विपिन चंद्र मिश्रा द्वारा माला पहनाकर एवं पारितोषक देकर सम्मान किया गया। सम्मान पाने वालों में संजय अजारिया और उनका दल रहा। विपिन चंद्र मिश्रा ने सभी सफाई कर्मियों को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें बार-बार हाथ धुलें और सैनिटाइज करते रहें। सम्मान समाहरोह में अर्पण शुक्ला, आशीष दीक्षित, राजीव कुमार रघु, अशोक सिंह दद्दा, गोकरन सिंह, सन्तोष शुक्ला (जिलाध्यक्ष, कानपुर किसान मोर्चा) इत्यादि मौजूद रहे।