पीएम मोदी और अमित शाह ने अजय देवगन के पर्सनल बॉडीगार्ड की करी तारीफ


मुम्बई। अचानक से अजय देवगन का बॉडीगार्ड आखिर क्यों इतनी चर्चा में आ गया है। अजय देवगन ने अपने बॉडीगार्ड को लेकर वीडियो क्या शेयर की मुबंई से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों तक वो बॉडीगार्ड छा गया। चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा माजरा है क्या ? दरअसल, हुआ ये है कि ये पूरा मामला जुड़ा है आरोग्य सेतु ऐप से। जिसे सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र 130 करोड़ देशवासियों की मदद के लिए लॉन्च किया है और खास बात ये है कि अजय देवगन का बॉडीगार्ड कोई और नहीं बल्कि यही आरोग्य सेतु ऐप है। जी हां…अभिनेता अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस ऐप को अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बताया है जो कोरोना जैसे ख़तरे से सभी को बचाएगा। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कोरोना से लड़ाई में हर भारतीय का अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बनाने के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी। आरोग्य सेतु मेरा बॉडीगार्ड है और आपका भी। अभी डाउनलोड करें आरोग्य सेतु ऐप। ये वीडियो और भी खास तब हो गई जब इस वीडियो पर खुद पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस पर कमेंट किया। उन्हें अजय देवगन का बॉडीगार्ड काफी पसंद आया। इसीलिए उन्होंने अजय के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा – बहुत बढ़िया अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमें सुरक्षित रखता है और यह हमारे पूरे परिवार और देश को भी कोरोना से बचाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अजय के इस ट्वीट पर रिप्लाई कर चुके हैं। और उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप वाकई हर इंडियन का पर्सनल बॉडीगार्ड है। अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स को टैग भी किया है जैसे – अमिताभ बच्चन, सलमान खान, काजोल, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह। अब ये सितारे भी लोगों को इस ऐप की अहमियत समझाते नज़र आएंगे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा