पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन- जानिए क्या बोले बॉलीवुड के ये सितारे!


मुम्बई। देश में 21 दिन का लॉकडाउन आज खत्म होने वाला था लेकिन देश से कोरोना वायरस का संकट अभी पूरी तरह से नहीं खत्म हुआ है जिसको लेकर पीएम मोदी मंगलवार को फिर से लाइव आए और एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि देश में स्थिति अभी भी सामान्य नहीं जिसकी वजह से वो लॉकडाउन को बढ़ा रहे हैं। बता दें कि पीएम को द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आज यानि 14 अप्रैल को संबोधित किया था। इस मौके पर उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ ये बड़ा कदम उठाया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि सबकुछ सही चला तो 20 अप्रैल के बाद थोड़ी छूट दी जा सकती है। लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। इस पर अब बॉलीवुड के सितारों के रिएक्शन आना शुरु हो गए हैं। जानिए पीएम के लॉकडाउन पर किन सितारों ने रिएक्शन दिया है..





अमीषा पटेल लिखती हैं.. पीएम मोदी ने एक बहुत ही आवश्यक और समझदारी भरा निर्णय लिया है कि वो लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने जा रहे हैं। ये काफी कठिन लेकिन जरूरी कदम है और देश के लिए हितकर है।



केआरके ने भी पीएम मोदी को लेकर एक ट्वीट किया है कि.. आपने लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लेकर अच्छा किया है। लेकिन एक बार आपने फिर से ये नहीं बताया कि उन गरीबों का क्या होगा जिनकी जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं। जिनके पास पैसे नहीं या वो लोग जो फंसे हैं। उन लोगों को प्लीज घर जाने दीजिए वरना कई लोग भूख से मर जाएंगे।


ऋचा चड्ढा ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें पीएम मोदी भाषण दे रहे हैं।


सनी देओल सुपरस्टार और सांसद सनी देओल ने भी पीएम मोदी के भाषण वाले वीडियो को रिट्वीट देते हुए लॉकाउन को 3 मई तक बढाने के फैसले को समर्थन दिया है।







Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा