फैंस के लिए सलमान का बड़ा तोहफा, लेकर आ रहे हैं अपना यूट्यूब चैनल


मुंबई (पूजा राजपूत)। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के समय में सोशल मीडिया बॉलीवुड स्टार्स के लिए अपने फैंस से कनेक्टिड रहने का सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है। जब स्टार्स शूटिंग नहीं कर रहे हैं, इंटरव्यूज़ नहीं दे पा रहे हैं, किसी पब्लिक इवेंट में भी नज़र नहीं आ रहे हैं, तो ये सोशल मीडिया ही है, जिसके ज़रिए वो अपने लाखों-करोड़ों चाहने वालों से जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार सुल्तान उर्फ़ सलमान खान भी कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनके फैंस खुश हो जाते हैं। अब सुल्तान सलमान ने अपने फैंस को ईद से पहले एक बड़ा सरप्राइज देने की प्लानिंग कर ली है। खबर है, कि सलमान खान जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब पर डेब्यू करने जा रहे हैं। सलमान के चैनल का नाम ‘बीइंग सलमान खान’ होगा। इस यू-ट्यूब चैनल के ज़रिए सलमान की फैन आर्मी को अपने फेवरेट सुपरस्टार के डेली रूटिन लाइफ से वाकिफ होने का मौका मिलेगा। जो फैंस के लिए किसी बिग ट्रीट से कम नहीं होगा। खबरें तो ये भी मिल रही हैं कि, अपने यू-ट्यूब चैनल ‘बीइंग सलमान खान’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट खुद सलमान जल्द ही करेगें, और फैंस को अपने चैनल की डिटेल्स भी बताएगें। जैसा की सब जानते हैं, कि सलमान अलग-अलग अंदाज़ में अपने फैंस को सरप्राइज़ देने के लिए फेमस हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सुल्तान सलमान का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें सलमान अपने हाथ से अपने घोड़े को नाश्ता खिला रहा थे, साथ ही वो पत्ते सलमान खुद भी चबा रहे थे। इसके बाद सलमान ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो घुड़सवारी करते दिख रहे हैं। आपको बता दें, कि लॉकडाउन के समय में सलमान अपने भतीजे निरवान खान के साथ पनवेल फार्महाउस में रह रहे हैं। इस वीडियो में सलमान और निरवान ने बताया था कि कैसे कोरोना की वजह से वो डर गए हैं, और अपने घर में ही सुरक्षित रह रहे हैं। इस वीडियो के ज़रिए सलमान और निरवान ने ये बताया कि महामारी के इस दौर में बाहर निकलने की बजाए घर पर ही सुरक्षित रहने में ज्यादा समझदारी हैं। अब अपने यू-ट्यूब चैनल ‘बीइंग सलमान खान के साथ भी सुल्तान सलमान अपने फैंस से डायरेक्ट इंटरेक्शन करेगें।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा