पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ आम जनता का सहयोग कर रहे हैं नागरिक सुरक्षा कोरोना कर्मवीर


कानपुर (का उ सम्पादन)। नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड नवाबगंज कानपुर के सभी 10 पोस्टों के लगभग 100 से 150 वार्डन लगातार कहीं सोशल डिस्टेंसिंग, राशन वितरण, सामूहिक किचन का संचालन, भोजन वितरण, स्वच्छता, कोरोना सर्वेक्षण जैसे सामाजिक कार्यों का पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ कोरोना कर्मवीर की तरह आम जनता का सहयोग कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुखाऊपूर्वा, मकड़ी खेड़ा, नवाबगंज, विकासनगर में पर्चे बांटकर तथा बैनर लगवा कर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का कार्य वार्डनो द्वारा किया गया। कई नारों के साथ शपथ दिलवाई गई। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सभी दुकानों को समय पर सायरन बजाकर तथा माइक से अनाउंसमेंट करके बंद कराने के लिए आग्रह किया गया। गरीबों, मेट्रो मजदूरों और असहाय लोगों को प्रतिदिन खाना बनाकर भोजन वितरण किया जा रहा है। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कश्मीर सिंह द्वारा वार्डनो की हौसला अफजाई की गई। सरकारी राशन वितरण केंद्रों पर पोस्ट वार्डन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजेशन कराने के लिए कार्यरत रहे। पोस्ट सेवन द्वारा किचन में लगातार पूड़ी, सब्जी, रोटी सब्जी, चावल छोला, तहरी अलग-अलग बनवाया जा रहा है। विकासनगर, केसा कॉलोनी, मकड़ी खेड़ा, सुखाऊपूर्वा नई बस्ती उजियारी पुरवा आदि क्षेत्रों में लगभग रोज़ 300 पैकेट भोजन का वितरण किया जा रहा है। लॉकडाउन में कल्याणपुर के एक हॉस्टल से  अवनीश श्रीवास्तव का फोन पोस्ट वार्डन ददन मिश्रा के पास आया जिसपर उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय लोगों की मदद से भोजन की व्यवस्था करवाई और दूसरे दिन से अपने वार्डन को भेजकर प्रतिदिन भोजन भिजवाने का कार्य किया। किचन में विशेष रुप से मनीष भदोरिया, माया पॉलीमार, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राहुल यादव, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, पृथ्वीपति सचान, डॉ बीडी पांडेय, मुरलीधर दुबे, नरेंद्र कुमार, छप्पन भोग, प्राण श्रीवास्तव, अंशुल श्रीवास्तव के सहयोग से चल रहा है।  पोस्ट -7 द्वारा लगातार गरीब परिवारों को कच्चा राशन भी वितरण किया जा रहा है मकड़ी खेड़ा नई बस्ती में एक गरीब परिवार के विषय में पता चलने पर प्रभारी डिवीजनल वार्डन धनंजय सिंह द्वारा 500 रुपये और पोस्ट वार्डन ददन मिश्रा द्वारा कच्चा राशन के साथ साथ छोटे बच्चों को लैया चना, बिस्कुट के पैकेट, फ्रूटी आदि का वितरण किया गया। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री उ प्र शासन श्रीमती नीलिमा कटियार द्वारा भी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, उप नियंत्रक कश्मीर सिंह तथा सहायक उप नियंत्रक सुनील सिंह एवं सभी वार्डनो को निस्वार्थ भाव से कोरोना-19 में कार्य करने हेतु अभिनन्दन किया गया। जगह-जगह नागरिक सुरक्षा कोर के अधिकारियों तथा सीनियर वार्डनो को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। नवाबगंज प्रखंड के प्रभारी डिविजनल वार्डन धनंजय सिंह, पोस्ट वार्डन ददन मिश्रा, एवं सभी वार्डनों को फूल माला पहनाकर आम जनता द्वारा सम्मानित किया गया। कर्मवीर की तरह काम करने वाले वार्डन पूर्व डिप्टी चीफ वार्डन राजीव सिंह, आईसीयू संजय सिंह, डिप्टी पोस्ट वार्डन दुर्गेश निषाद, बृजेंद्र अग्निहोत्री, रूपेश कुमार, अर्जुन कुमार, संजय निषाद, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, जय प्रकाश साहु, गीता गौतम, धर्मेन्द्र कुमार,नंदलाल यादव ,सुनील कुमार, रामकुमारी, सुभाष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा