पूर्ण सुरक्षा के साथ प्रोटोकॉल के अनुसार एकत्र करें सैंपल : नितिन रमेश गोकर्ण
कानपुर। शुक्रवार 24 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन /नोडल अधिकारी कोविड 19 नीतिन रमेश गोकर्ण ने कानपुर जनपद की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जाँच के सैंपल लेने में स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस जवान पीपीई किट में हों। सैंपल लेने में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के गाइड लाइन्स का पालन किया जाए। जहाँ भी धनात्मक रोगियों को रखा जाए, वहाँ सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हों। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी ने बताया कि जनपद में प्रतिदिन लगभग 250 सैंपल लिए जा रहे हैं। नेगेटिव लोगों को रखने के लिए कई सुविधा युक्त विद्यालयों, कॉलेजों के परिसर का चयन किया गया है, इससे लगभग 800 बेड की व्यवस्था होने से नारायणा मेडिकल कॉलेज व रामा मेडिकल कॉलेज का उपयोग अन्य जरूरी कार्य के लिए किया जा सकेगा। रमजान के मद्देनजर उसी क्षेत्र के कॉलेज में समुदाय विशेष के लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने कोविड 19 वायरस की जाँच के साथ साथ क्वारेन्टाइन सुविधाओं, टेस्टिंग लैब, उपचार की व्यवस्था को विस्तृत रूप से रखा। उन्होंने बताया कि अगले 7 दिनों में लगभग 1500 सैंपल की जाँच की जाएगी। पुलिस उप महानिरीक्षक अनंत देव ने बताया कि धनात्मक रोगी के कॉन्टेक्ट लिस्ट से अन्य लोगों का पता लगाया जाता है।बैठक में एडीजी जोन जयनारायण सिंह, मंडलायुक्त डॉ सुधीर बोबडे, प्रधानाचार्या गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज श्रीमती आरती लाल चंदानी, जेडी हेल्थ डॉ आर पी सिंह, मुुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के शुक्ला, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।