प्रीती जिंटा ने निकाला वर्काउट का अलग तरीका, डॉगी ब्रूनो के साथ वायरल हुआ वीडियो
मुम्बई (इंस्टाग्राम)। लॉकडाउन चल रहा है और ऐसे में सभी सितारे घर पर ही वर्काउट करते नजर आते हैं य तो कुछ ऐसा क्रिएटिव करते हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ऐसे में अभिनेत्री प्रीति जिंटा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको आप मोटीवेशनल वीडियो भी कह सकते हैं। प्रीति जिंटा ने वर्कआउट करने एक शानदार तरीका निकाला है जो कि वायरल हो रहा है। वो इस वीडियो में अपने डॉगी के साथ वर्कआउट करते हुई दिख रही हैं और इसको सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो पोस्ट कर प्रीति लिखती हैं.. जब आपके पास कोई विकल्प नहीं होता है, तो आप एक पारस्परिक रूप से लाभकारी तरीके से अपना काम करते हैं। यहां ब्रूनो के साथ कुछ शरारती ट्रेनिंग। रीति ने एक के बाद एक कई वीडियो और फोटो साझा किए हैँ। इस वीडियो की खास बात ये है कि उनका डॉगी भी उनकी कॉपी कर रहा है और उनके नक्शे कदम पर चलता हुआ दिख रहा है। काफी कम देखा जाता है कि प्रीति जिंटा किसी तरह के वीडियोज में नजर आएं य फिर वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहें। गौरतलब है कि प्रीति जिंटा अपने डॉगी ब्रूनो का काफी खास ख्याल रखती हैं और अक्सर उसके साथ सोशल मीडिया पर नजर आ ही जाती हैं।