प्रीति जिंटा ने सिखाए प्याज काटने के उपाय


मुम्बई (ई 24)। इन दिनों लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर है। दिन पर दिन बढ़ता आंकड़ा हर किसी को टेंशन दे रहा है, लेकिन दूसरी तरफ अब लोग भी घर में ही रहने की आदत डाल चुके हैं। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड सितारों के साथ भी है। हमेशा लोगों की भीड़ से घिरे रहने वाले स्टार्स अकेले ही अपना टाइम स्पेंड करने के लिए मजबूर हैं, लेकिन इन सबके बीच इन सितारों का नया अवतार सामने आ रहा है। कोई किचन में हाथ आजमा रहा है ,तो कोई अपने पेंटिंग के हुनर को तराश रहा है , तो कोई किचन के नए-नए गुण सिखा रहा है। लिस्ट में शामिल हुआ है प्रीति जिंटा का नाम , प्रीति ने इन दिनों अपने किचन की तरफ रुख किया है और वह प्याज काटने के तरीके बता रही हैं। प्रीति ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस को बताया कि प्याज काटने का सबसे बेस्ट तरीका कौन सा है।  प्रीति ने वीडियो में एक गॉगल पहना हुआ है और इसी गॉगल को लगाकर वो प्याज काट रही है। वैसे ऑडियंस को भी प्रीति का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है! नो डाउट,  प्रीति का आइडिया बुरा भी नहीं है, आप भी ट्राई कर सकते हैं। बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। दिल से में अपने रोल के लिए प्रीति जिंटा को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। हिंदी सिनेमा के अलावा प्रीति जिंटा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं। अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने सोल्जर, क्या कहना, चोरी-चोरी चुपके चुपके, दिल चाहता है, कोई मिल गया, कल हो ना हो, फर्ज, वीर जारा, सलाम नमस्ते, कभी अलविदा ना कहना और दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा