पुलिस महानिदेशक ने पुलिस तथा पीएसी की ओर से 20 करोड़ रु का चेक 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' के लिए भेंट किया


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार 15 अप्रैल को उनके सरकारी आवास पर पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी अवस्थी ने पुलिस तथा पीएसी की ओर से 20 करोड़ रुपये का चेक 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' के लिए भेंट किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुलिस और पीएसी कार्मिक कोरोना वायरस कोविड - 19 के खिलाफ जिस प्रतिबद्धता के साथ जंग लड़ रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमन्दों को पीआरवी - 112 के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्य से पुलिस की छवि और अच्छी हुई है। इस मौके पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस पी गोयल एवं संजय प्रसाद, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर पी वी रामा शास्त्री तथा एडीजी पीएसी वी के सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा