रामायण में कैकयी का रोल करने वाली पद्मा खन्ना अब अमेरिका में रहती हैं !


मुम्बई। दूरदर्शन पर इन दिनों रामायण का प्रसारण हो रहा है। 33 साल बाद भी दर्शक रामायण सीरियल को खूब देख रहें हैं। इसी का नतीजा है की रामायण को जबरदस्त टीआरपी मिल रही है। इस सीरियल से जुड़े सभी कलाकारों को बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी। रामायण में कैकयी का रोल करने वाली पद्मा खन्ना अब फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं। पद्मा ने 70 और 80 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। साथ ही वोे कैबरे क्वीन के नाम से भी जानी गईं। 70 के दशक में पद्मा खन्ना ने कई फिल्मों में सुपर हिट कैबरे डांस किया। पद्मा खन्ना ने फिल्मों में 12 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया था लेकिन उन्हें करियर का सबसे बड़ा ब्रेक मिला 1970 में। जब सुपरहिट फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में एक डांस नंबर करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की करीब 400 फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उन्हें डांसर के ही रोल मिले। फिर चाहे फिल्म 'लोफर' हो, ' जान-ए-बहार' हो या फिर 'पाकीजा'। 'आज की राधा' और 'टैक्सी चोर' जैसी कुछ ऐसी फिल्में रहीं जिनमें पद्मा ने अपनी एक्टिंग से इंप्रेस किया। फिल्म 'पाकीजा' में पद्मा खन्ना ने मीना कुमारी के बॉडी डबल का रोल किया था। पद्मा खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सौदागर में काम किया था। फिल्म में पद्मा अमिताभ की पत्नी के रोल में थी। उनपर फिल्माया गया गाना सजना है मुझे सजना के लिए काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने का रीमिक्स भी बनाया गया था। 90 के दशक में पदमा ने फिल्म डायरेक्टर जगदीश सिडाना से शादी की। सिडाना से पद्मा खन्ना की मुलाकात फिल्म 'सौदागर' के सेट पर हुई थी। उस फिल्म में सिडाना असिस्टेंट डायरेक्टर थे। शादी के बाद पद्मा खन्ना ने फिल्मों को अलविदा कह दिया।  वह अब भारत में नहीं रहती हैं। उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में गृहस्थी बसाई है। पद्मा खन्ना के पति अब नहीं रहे। वह अमेरिका में  एक डांस एकेडमी चलाती हैं।  यहीं रहते हुए उन्होंने साल 2008 में न्यू यॉर्क में एक बेहद भव्य रामायण बेस्ड म्यूजिकल भी किया था।  पदमा के दो बच्चे हैं।  बेटी नेहा औ बेटा अक्षर।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा