सारा अली खान ने दिखाया अपना टैलेंट, कत्थक करते शेयर किया वीडियो
मुम्बई (वायरल बॉलीवुड)। सारा अली खान ने बॉलीवुड में जबसे कदम रखा है, तब से वो एक के बाद एक फिल्मों में उभरती हुई अभिनेत्री साबित हुई हैं। फिल्म केदारनाथ और सिंबा में उन्होंने अपनी गजब की एक्टिंग का कमाल दिखाया। लेकिन अब उन्होंने जो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उससे तो वो अपने फैंस की और भी पसंदीदा एक्ट्रेस बन गई हैं। सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आएंगी। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से इस फिल्म की शूटिंग भी बंद हो रखी है। हाल ही में सारा ने कशी की गलियों में घूम वहाँ की संस्कृति से रूबरू हुईं और कशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किये। सारा ने इंस्टाग्राम पर कत्थक करते हुए वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एकदम परफेक्ट कत्थक करते नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने उत्कला दिवस यानी ओडिशा डे की भी मुबारकबाद दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, बट्टू हैप्पी उत्कला दिवस। सारा ने ये वीडियो 1 अप्रैल की शाम को शेयर की लेकिन ये वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से छाया हुआ है। 11 मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर लोग सारा से पूछ रहे हैं कि आखिर उनमें कौन सा टैलेंट नहीं है। उनको कत्थक की इस वीडियो में जमकर तारीफ मिल रही है। सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आएंगी। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से इस फिल्म की शूटिंग भी बंद हो रखी है।