सीएचसी बरौन में बनाया जाएगा 30 कोविड — 19 एल —1 अस्पताल


फर्रुखाबाद। कोविड— 19 के दृष्टिगत विधायक सदर, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने सीएचसी बरौन एवं मिशन अस्पताल बढ़पुर का निरीक्षण किया। सीएचसी बरौन में बनाया जाएगा 30 कोविड — 19 एल —1 अस्पताल। जिलाधिकारी ने सीएचसी बरौन में आइसोलेशन वार्ड के लिए आए मेडिकल उपकरण एवं सामग्री का जाएजा लिया। उन्होंने कहा कि सीएचसी पर कोविड —19 एल 1 अस्पताल का बड़ा बैनर लगाया जाए। जिलाधिकारी को बताया गया कि कोविड— 19 के दृष्टिगत सीएचसी बरौन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कोविड 19 एल 1 अस्पताल में 25 स्टाफ की चिकित्सकीय टीम लगाई गई। जिलाधिकारी ने सीएचसी में बेहतर सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराने के चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए। मिशन अस्पताल बढ़पुर में 50 बैड का फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन अस्पताल बनाया जाएगा। कोरोना वायरस से निपटने हेतु जनपद में की जाएंगी बेहतर व्यवस्थाएं। जनपद में हारेगा कोरोना। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा