सेवक रसोई में बारहवें दिन बंटे 6 हजार से अधिक फूड पैकेट
कानपुर। कोऑपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर और पूर्व विधायक अजय कपूर के नेतृत्व में उद्यमियों के सहयोग से संचालित, सेवक रसोई में बुधवार 15 अप्रैल बारहवें दिन, कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों दादा नगर सेवाग्राम बस्ती, विवेकानंद नगर, कबीर नगर मलिन बस्ती, वरुण विहार, हनुमंत विहार नौबस्ता, नई बस्ती नौबस्ता, नौबस्ता गाँव, ढकनापुरवा, जाटनपुरवा, परमपुरवा, जूही लाल कॉलोनी, अंबेडकर नगर, राम आसरे नगर, दबौली, सरायमीता, नौरइयाखेड़ा, बगाही, जूही गढ़ा, जूही राखी मंडी आदि में 6070 भोजन-पैकेट जरूरतमंदों को वितरित करने हेतु भेजे गये। श्री अजय कपूर ने कहा कि इस सेवक रसोई में स्वच्छता और हाइजीन के मानकों का पूर्ण पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यतः सर्वश्री रिंकू सेठी, अनिल मल्होत्रा, छविनाथ यादव, सुरेश गोयल, रमेश चड्ढा, गुलशन कपूर, संजीव मिश्रा, दिनेश पांडेय, आशीष सचान, जेपी पाल, ओमेंद्र सोनी, गुरविंदर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।