सेवक रसोई से वितरित हुए 6000 से अधिक फ़ूड पैकेट
कानपुर। कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन से भरपेट भोजन के लिए तरसते गरीबों और श्रमिकों को भोजन देने हेतु कोआपरेटिव एस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर और पूर्व विधायक अजय कपूर के नेतृत्व में, ‘सेवक रसोई’ का आरम्भ दिनांक 4 अप्रैल को कोआप एस्टेट परिसर में किया गया था। इस कड़ी में रविवार 5 अप्रैल को कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों ट्रांसपोर्ट नगर, दबौली, नौरैयाखेड़ा, वरुण विहार, बर्रा नई बस्ती, कंजड़न पुरवा, साकेत नगर, उस्मानपुर बस्ती, दादा नगर, नौबस्ता में 6280 भोजन-पैकेट गरीबों और श्रमिकों को वितरित किये गये। पूर्व विधायक अजय कपूर ने बताया कि इस ‘सेवक रसोई’ के द्वारा प्रतिदिन अधिक से अधिक गरीबों को भोजन देने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यतः कोआपरेटिव इस्टेट के वरिष्ठ उद्यमी सर्वश्री सोम गोयनका, शैलेन्द्र सेठी, संजीव मिश्रा, सी पी पाण्डेय, आकाश गोयन्का, जोगिन्दर बहल, नरेश पंजाबी, दादा नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सीताराम शुक्ला, जे पी पाल (पार्षद), अंकुश खन्ना, गुरविंदर सिंह गप्पी, सन्नी सिंह, शैलेश आनन्द (पार्षद), बल्ली त्रिवेदी, इस्लाम अंसारी, रज्जू भट्ट, उमंग इत्यादि उपस्थित थे।