शैक्षणिक चैनल को कार्यरूप में लाने हेतु एकेटीयू के कुलपति की अध्यक्षता में एक कमेटी होगी गठित

> राज्य स्तर पर एक शैक्षणिक चैनल खोले जाने पर हुआ विचार।


> शैक्षणिक चैनल के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा तथा व्यावसायिक शिक्षा का अपना-अपना एक शैक्षणिक चैनल। 


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी ने उप मुख्यमंत्री, दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार 16 अप्रैल को एक उच्च स्तरीय बैठक में सम्मिलित हुई। श्रीमती कमल रानी ने बताया कि राज्य स्तर पर एक शैक्षणिक चैनल खोले जाने पर विचार किया जा रहा है। इस शैक्षणिक चैनल के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, तथा व्यावसायिक शिक्षा का अपना - अपना एक शैक्षणिक चैनल होगा। इस शैक्षणिक चैनल को कार्यरूप में लाने हेतु एकेटीयू के कुलपति डा विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी इस कार्य का समन्वय प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, श्रीमती एस राधा चौहान द्वारा किया जायेगा। प्राविधिक शिक्षा के विशेष सचिव सुनील कुमार चौधरी इस कमेटी के सदस्य होगें। यह कमेटी एक सप्ताह में अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। प्राविधिक शिक्षा मंत्री द्वारा प्राविधिक शिक्षा के अधीन होने वाली परीक्षाओं के संबंध में यह विचार व्यक्त किया गया कि संस्थाओं को लॉकडाउन के खुलने के उपरान्त समस्त छात्रों को 3 सप्ताह तक अतिरिक्त कक्षाओं को चलाते हुए, पूर्व से निर्धारित परीक्षाओं को सम्पन्न कराया जायेगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन आनलाइन किया जायेगा जिससे मूल्याकंन का समय बचाया जा सके और कम से कम समय में परीक्षाफल घोषित किया जा सके। जिन विषयों के पाठ्यक्रम अभी पूरे नहीं हुए हैं उनके संदर्भ में यह विचार व्यक्त किया गया है कि उन विषयों को आनलाइन पढ़ाया जाये।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा