सोनू सूद का ऐलान- हजारों लोगों के लिए खाना और इफ्तार का इंतजाम!

सोनू सूद ने क्या कहा


मुम्बई। दुनिया भर में चल रहे कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और देश की बात करें तो काफी समय से यहां पर लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच रमजान का पवित्र महीना भी दस्तक दे चुका है। ऐसे में एक खबर आ रही है जिसको जानकर आप काफी खुश होने वाले हैँ। अभिनेता सोनू सूद ने एक ऐसा काम किया है जिसकी तारीफ हो रही है। सोनी सूद ने रमजान के दौरान ये नेक काम करने का बीड़ा उठाया है। खबर है कि वो हर दिन 45000 मुंबई वासियों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। सोनू सूद ने अब 25 हजार प्रवासी मजदूरों के लिए खाना उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। रमजान के दौरान मुंबई में बसे बाहरी लोग इसका लाभ उठाएंगे। बातचीत करते हुए सोनू सूद ने कहा कि..ऐसा मैने निश्चित किया है इस पाक महीने में उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। ये वो समय है जब हमें एक दूसरे के साथ खड़े होना है। इस समय ये बेहद जरूरी हैं। इस पहल के माध्यम से हम खास तरह का खाना उपलब्ध कराएंगे, ताकि वे दिनभर रोजा रखने के बाद भी भूखे न रहें।" रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू ने 1.50 लाख खाने के पैकेट मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा