सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए बाँटा लंच पैकेट, वार्डनों का किया उत्साहवर्धन


कानपुर (का उ सम्पादन)। नागरिक सुरक्षा कोर नवाबगंज प्रखण्ड कानपुर के डिवीज़नल वार्डेन धनंजय सिंह के नेतृत्व में सभी कोरोना कर्मवीर की तरह कार्य कर रहे हैं। उप नियंत्रक कश्मीर सिंह,चीफ वार्डेन दिनेश कटियार, डिप्टी चीफ वार्डेन रोहित मल्होत्रा व एडीसी सुनील सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण कर सभी वार्डनों की जानकारी ली साथ साथ लॉकडाउन और क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिग पर भी जागरुक किया। कोरोना वायरस की वजह से उपजी वैश्विक महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से जीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग अपना पेट तक नहीं भर पा रहा। इस खतरानाक संक्रमण के कारण लॉकडाउन और बंद काम - धंधा लोगों के लिए मुसीबत बन गया हैं। रोज कमाने और खाने वाले को दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ने लगे हैं। लेकिन प्रशासन के आँख कान कहे जाने वाले नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनो ने ऐसी नौबत नहीं आने दी, इनके सेवा धर्म से आज कोई भूखा नहीं सो सकता। नागरिक सुरक्षा कोर नवाबगंज प्रखण्ड के डिविजनल वार्डेन धनन्जय सिंह, पोस्ट - 7 के पोस्ट वार्डेन दद्दन मिश्रा की टीम के साथ सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए कर रहे हैं। विगत 24 मार्च से क्षेत्र में निरंतर भोजन वितरण कर रहे हैं। इस दशा में विकास नगर के क्षेत्रीय लोगों द्वारा सभी कोरोना कर्मवीर वार्डनों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पोस्ट वार्डेन ददन मिश्रा एवं सभी वार्डेनों का ताली बजाकर अभिनन्दन किया गया। पर्व चीफ वार्डन राजीव सिंह लगातार नवाबगंज प्रखण्ड के सभी वार्डेनों को सहयोग कर रहे हैं तथा क्षेत्र में जा कर उत्साहवर्धन कर रहे हैं। सहयोग में लगे वार्डनों में आई सी ओ संजय सिंह, डिप्टी पोस्ट वार्डन दुर्गेश निषाद, बृजेन्द्र अग्निहोत्री, सौरभ श्रीवास्तव, रुपेश कुमार, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, संजय निषाद, जितेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, सुधीर कुमार, सुभाष श्रीवास्तव, सुमित कुमार, राम कुमारी, महीपाल, आदि तमाम गतिविधियों के दौरान उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा