सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करते हुए देखा जाये प्रधानमंत्री जी का टेलीकास्ट : किंजल सिंह


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। निदेशक पंचायती राज सुश्री किंजल सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल, 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मा प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक टेलीकास्ट / वेवकास्ट के माध्यम से देश की पंचायतों को सम्बोधित किया जायेगा। उन्होने बताया कि सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा ई-ग्राम स्वराज वेब-एप्लीकेशन को लान्च किया जायेगा तथा कतिपय ग्राम पंचायतों / क्षेत्र पंचायतों जिनके द्वारा कोविड-19 आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य किये गये हैं उन पंचायतों के प्रतिनिधियों / सदस्यों से वार्ता भी की जायेगी। सुश्री किंजल ने बताया कि इस प्रसारण / वेबकास्ट को राज्यों के पंचायतीराज मंत्री पंचायतीराज विभाग के राज्य, जिला व पंचायत स्तरीय अधिकारीगण एवं जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करते हुए देखा जाये। उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को 24 अप्रैल, 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम हेतु यथावश्यक कार्यवाही जनपदों में लॉकडाउन के नियमों एवं सामाजिक दूरी का पालन कराने को कहा है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा