सुरेश कुमार खन्ना ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित की
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार 14 अप्रैल को यहां 10 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर विधिवेत्ता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयन्ती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री खन्ना ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर ने अपने जीवन में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक एवं संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सभी से अपील की है कि कोरोना (कोविड–19) महामारी को देखते हुए हम सब अपने-अपने घरों में ही बाबा साहेब की जयन्ती पर उनका स्मरण, उत्सव व उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करें।