स्वाति सिंह ने अपने आवास से ट्रैक्टर वाटर टैंक स्प्रिंकलर को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह ने बुधवार 22 अप्रैल को अपने सरकारी आवास से कोविड - 19 के संक्रमण को रोकने के लिए विधायक निधि से अपने विधान सभा क्षेत्र सरोजनीनगर के नगर निगम जोन 8 को 03 ट्रैक्टर वाटर टैंक स्प्रिंकलर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा इस अवसर पर उन्होंने ट्रैक्टर चालकों को पीपीई किट वितरित किया। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर केंद्रीय कार्यशाला राम नगीना त्रिपाठी, जोनल अधिकारी जोन 8 सुजीत श्रीवास्तव, कर अधीक्षक सुनील त्रिपाठी एवं सुमित मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।