उ प्र कोविड केयर फण्ड तथा मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में रु 2 करोड़ से अधिक का किया योगदान

लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। कोविड - 19 महामारी से लड़ने में प्रभावी कदम उठाने व प्रभावितों की सहायता हेतु आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड तथा मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में रु 2,01,76,352.00 (रु दो करोड़ एक लाख छिहत्तर हजार तीन सौ बावन मात्र) का योगदान किया गया। इस सम्बन्ध में विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार द्वारा दिनांक 10 अप्रैल शुक्रवार को मा० मुख्यमंत्री को इस आशय का प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमुख सचिव आवास द्वारा मा मुख्यमंत्री को  कोविड - 19 महामारी से प्रभावी रूप से निपटने हेतु आवास विभाग द्वारा किये जा रहे सफाई एवं सेनीटाइजेशन एवं जरुरतमंदो को कम्युनिटी किचेन के माध्यम से वितरित किये जा रहे भोजन इत्यादि के सम्बन्ध में सराहनीय कार्यो जानकारी दी गयी। मा० मुख्यमंत्री ने आवास विभाग द्वारा किये गये उपर्युक्त योगदान की सराहना की तथा यह निर्देश दिए गये कि आवास विभाग द्वारा अपने क्षेत्रो में सफाई का विशेष अभियान चलाते हुए सेनीटाइजेशन, फागिंग तथा खाली भू-खंडो से कूड़े इत्यादि को हटाने की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जरुरतमंदो को भोजन, राशन भी पहुँचाया जाये, जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा