उप मुख्यमंत्री को अशोक कुमार गुप्ता ने 32 लाख 13 हज़ार रुपय की सहायता प्रदान की
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से सोमवार 13 अप्रैल को उनके कार्यालय में दतिया हाऊस, खुर्शीदबाग लखनऊ निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने भेंट कर वैश्विक महामारी कोविड - 19 में आमजन को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मुहिम में शामिल होते हुए पीएम केयर फण्ड में 11 लाख 07 हजार रुपये का चेक सौंपा। इसके अलावा श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी 21 लाख 06 हजार रुपये की सहायता का चेक प्रदान किया।