उप मुख्यमंत्री ने घर की लाइटें बंद करके दरवाजे पर सपरिवार दीपों को प्रज्वलित किया


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को अपने आवास 7 - कालिदास मार्ग, लखनऊ में रात 9 बजे 9 मिनट दीप जलाते हुये कहा कि कोरोना संकट के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील को 130 करोड़ देशवासियों ने माना और संकट की घड़ी में एकजुटता दिखाई। श्री मौर्य ने कहा कि धर्मिक दृष्टि से देखा जाए तो दीप का बड़ा ही महत्व है। हिंदू धर्म में दीप को आत्मा और ईश्वर का प्रतीक तक माना गया है। पूरे देश ने इस बात को बखूबी प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य ने कोरोना से जंग लड़ने में लोगों को नई ऊर्जा तो दी ही, साथ ही जो लोग कई दिनों लॉकडाउन के चलते अपने घरों में हैं, उनके जीवन में भी सकरात्मक ऊर्जा आयी। पीएम मोदी की इस अच्छी पहल से देश के 130 करोड़ भारतवासियों में एकता की भावना जगी है। इस लड़ाई से लड़ने वाले योद्धाओं डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल को बल मिला। हम सब एक हैं, यह संदेश एक दूसरे को मिला। साथ ही कोरोना संकट के इस काल में देश की साधारण जनता को आगे भी इस युद्ध में लड़ने की हिम्मत मिलेगी।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा