उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक


मुम्बई। हाल ही में खबर मिली है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। उर्वशी ने ट्वीट कर बताया है- मेरा फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। कोई भी किसी प्रकार के मेसेज पर विश्वास न करे और उसका जवाब भी न दे। ये मेसेज मेरी टीम की तरफ से नहीं हैं। उर्वशी रौतेला के फेसबुक अकाउंट को हैक करने के बाद कुछ अश्लील पोस्ट भी शेयर की गईं थी, जिसको अब हाटा दिया गया। उनके इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने प्रतिक्रिया दी और कुछ समय बाद उनके हैक फेसबुक अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। मुंबई पुलिस ने बताया है कि ये मामला साइबर क्राइम पुलिस विभाग के पास भेज दिया गया है। उर्वशी ने जानकारी दी कि हैकर बहुत सारे पैसे मांग रहा है। फिर उर्वशी ने पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, फेसबुक और आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अंत में वापस आ गई हूँ!!! इन दिनों उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी वजह से इंस्टाग्राम पर उनके 25 लाख फॉलोवर्स हो गए हैं। बात करें उर्वशी रौतेला की फिल्मों की तो उन्होंने साल 2013 में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। उन्हें आखिरी बार कॉमेडी फिल्म पागलपंती में देखा गया था।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा