वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ स्वयं प्रकाश सिंह बने डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उ प्र, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कानपुर मण्डल को सूचित किया है कि डॉ अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय फर्रुखाबाद में अपने 22 अप्रैल के पत्र के द्वारा अपनी पारिवारिक कारणोंवश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पदभार किसी अन्यत्र को दिलाये जाने का अनुरोध किया गया है तथा पारिवारिक कारणवश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद के दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं। वर्तमान कोरोना वायरस कोविड 19 के बचाव हेतु प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं तथा इस भयंकर आपात स्थिति में ऐसे अधिकारी की आवश्यकता है जो जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सही ढंग से सम्पादित कर सके। अतः इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय / जनहित में डॉ राम मनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पदभार अस्थाई रूप से डॉ स्वयं प्रकाश सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता को सौंपा जाता है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा