व्यापारी से मार पीट करने पर आईजी से चौकी इंचार्ज की शिकायत
कानपुर। जूही लाल कॉलोनी चौकी इंचार्ज ने एक व्यापारी को दुकान में घुसकर मारा जबकि व्यापारी की कोई गलती नहीं थी उसे डंडों से बुरी तरीके से पीटा और गालियां दी। चौकी इंचार्ज को यह नहीं पता था कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिससे उसकी रिकॉर्डिंग कैद हो गई। पुलिस व्यापारी ग्रुप के एडमिन आईजी रेंज महोदय स्वयं हैं। व्यापारी एसोसिएशन के कपिल सब्बरवाल ने व्यापार मंडल की तरफ से पुलिस व्यापारी ग्रुप में रिकॉर्डिंग डाली। अभी तक चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही नहीं हो पाई है। एसपी साउथ, चौकी पुलिस व्यापारी ग्रुप की नोडल अधिकारी बनाई गई हैं, उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस प्रकरण में कार्रवाई कर एक्शन लिया जाएगा। इस घटना की निंदा ज्ञानेश मिश्रा, संजय टंडन, पुष्पेंद्र जायसवाल, श्याम शुक्ला, हरजीत सिंह रोमी, सरबजीत सिंह, अमित पांडे, महेश सोनी, कमल उत्तम, विनय वर्मा, गगन सिंह शंटी, सचिन तागड़ी, सुबह चोपड़ा, आदि ने की है।