07.50 बजे 24 कोच की एक स्पेशल गाड़ी से अंकलेश्वर से कानपुर पहुंचे 1201 यात्री 

> लॉकडाउन के समय प्रयागराज मंडल में 05 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों से प्रवासियों का आगमन।



फोटो : एएनआई  - इटावा स्टेशन पर अहमदाबाद से 1200 श्रमिकों को लाया गया।


प्रयागराज (मुख्य संवाददाता, उ म रे)। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि सोमवार 11 मई को प्रयागराज मंडल में 05 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का आगमन हुआ और सभी यात्रियों को सिविल प्रशासन के सहयोग से बसों द्वारा उनके गृह जनपद भेजा गया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के कारण यात्री गाड़ियों एवं अन्य परिवहन बंद होने के कारण जो श्रमिक, विद्यार्थी एवं दर्शनार्थी गुजरात, महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशों से अपने घर वापस नहीं पहुँच सके, ऐसे लोगों को गृह नगर वापस लाने हेतु राज्य सरकारों की आपसी सहमति से रेलवे द्वारा स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 11.05.2020 को प्रयागराज जं पर 03, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 01 एवं इटावा स्टेशन पर 01 सहित कुल 05 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का आगमन हुआ। प्रयागराज जं के प्लेटफार्म सं 01 पर नवसारी से 24 कोच की स्पेशल गाड़ी सं 09645 लगभग 08.40 बजे पहुंची, इस गाड़ी में कुल 1178 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को 38 बसों द्वारा उनके गृह जनपद भेजा गया। तत्पश्चात सूरत से 22 कोच की स्पेशल गाड़ी सं 09705 लगभग 15.35 बजे पहुंची इस गाड़ी में कुल 1200 यात्री सवार थे सभी यात्रियों को बसों द्वारा उनके गृह जनपद भेजा गया। तत्पश्चात पुणे से 24 कोच की स्पेशल गाड़ी सं 01960 लगभग 19.00  बजे पहुंची, इस गाड़ी में कुल 1200 यात्री सवार थे सभी यात्रियों को बस द्वारा उनके गृह जनपद भेजा गया। उपरोक्त सभी गाड़ियों को प्लेटफार्म सं 01 पर लिया गया। सभी गाड़ियों के प्लेटफार्म पर पहुँचने के पश्चात आरपीएफ, जीआरपी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों को पंक्तिबद्ध तरीके से आश्रयों में ले जाया गया और सभी को पहले से की गई मार्किंग पर बैठाया गया और सिविल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत भोजन,पानी उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात बस द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक अनुपम सक्सेना, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार सिंह तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अंकलेश्वर से 24 कोच की एक स्पेशल गाड़ी सं 09675 लगभग 07.50  बजे पहुंची, गाड़ी को प्लेटफार्म सं 09 पर लिया गया इस गाड़ी में  कुल 1201 यात्री सवार थे।  सभी यात्रियों को आर पी एफ ,जी आर पी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से बाहर निकाला गया और सभी को पहले से की गई मार्किंग पर खड़ा किया गया |सिविल प्रशासन द्वारा  सभी यात्रियों के  स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत भोजन ,पानी उपलब्ध कराया गया तत्पश्चात बसों द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया | इस अवसर पर स्टेशन निदेशक एच एस उपाध्याय, स्टेशन प्रबंधक आर एन पी त्रिवेदी, सहायक सुरक्षा आयुक्त राज नारायण पाण्डेय तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं  कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इटावा रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद से 22 कोच की एक स्पेशल गाड़ी सं 09679 लगभग 12.50 बजे पहुंची, इस गाड़ी में लगभग 60 जनपदों के 1205 यात्री सवार थे। आरपीएफ,जीआरपी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों को एक लाइन से बाहर निकाला गया और पहले से की गई मार्किंग पर खड़ा किया गया तत्पश्चात सिविल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत भोजन,पानी उपलब्ध कराया गया तथा 40 बस द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक इटावा पूरण मल मीना तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं  कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उपरोक्त श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के सभी यात्री रेलवे एवं सिविल प्रशासन की सराहना व्यक्त करते हुए प्रसन्न चित्त मुद्रा में अपने गृह जनपद को प्रस्थान कर गए। 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा