आपकी सुरक्षा ही है हमारा पहला चिन्तन : जिलाधिकारी
> जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मार्केट का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा।
फर्रुखाबाद (सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर फतेहगढ़ / फर्रुखाबाद मार्केट का भ्रमण कर सर्राफा, लिंजीगंज में किराने की दुकान एवं कपड़े की दुकान आदि का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि दुकानदार उपभोक्ताओं को टच न करें। सभी दुकानदार एवं कर्मचारी मास्क एवं दस्ताने का प्रयोग सुनिश्चित करें। दुकान के बाहर सैनिटाइजेशन एवं हाथ धोने हेतु साबुन एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। दुकानों के बाहर 1.5 से 2 मीटर की दूरी पर पक्के गोले बनाए जाएँ। अन्यथा की दशा में कठोर एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि शराब की दुकानों पर भीड़ मिली तो निलम्बन की कार्यवाही होगी। भ्रमण के दौरान जनसामान्य से अपील की कि खरीददारी हेतु घर से एक ही व्यक्ति बाहर निकले। बाहर निकलते समय मास्क, रुमाल एवं गमछा का प्रयोग अवश्य करें। घर से बाहर निकलने पर एवं घर में घुसने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं। बाजार जाते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी सुरक्षा ही हमारा पहला चिन्तन है। लॉकडाउन को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेसिंग की आदत बनाएं। आपस में सामाजिक दूरी रखें, समय समय पर हाथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। कोरोना बचाव नियमों का पालन कर कोरोना वायरस से लड़ने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।