आवश्यक जानकारियों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोविड केयर फेसबुक पेज बनाया गया

> प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 19 ट्रेन लगभग 22 हजार प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं : एसीएस गृह एवं सूचना


>  प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को लाने के लिए विभिन्न राज्यों से 41 और ट्रेन चलने पर सहमति हो चुकी है : एसीएस गृह एवं सूचना 


> हरियाणा राज्य से 30 हजार कामगार रोडवेज बसों द्वारा और लाये जा रहे हैं : एसीएस गृह एवं सूचना 


> मंगलवार को 259 पूल टेस्ट के माध्यम से 1247 सैम्पल टेस्ट किये गये : प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार 6 मई को लोक भवन मीडिया सेल में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने बेसिक शिक्षा विभाग के 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में मा उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश में एक साथ 69 हजार शिक्षक की भर्ती मील का पत्थर साबित होगी। श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 19 ट्रेन लगभग 22 हजार प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं तथा आज 07 ट्रेन आने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से 41 और ट्रेन चलने पर सहमति हो चुकी है। गुजरात से 13 ट्रेन आ चुकी हैं, जबकि महाराष्ट्र से 04 ट्रेन आ चुकी हैं और 07 ट्रेन और आ रही हैं। केरल राज्य से ट्रेन के संचालन पर सहमति हो गई है। पंजाब राज्य से प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को लेकर 09 ट्रेन आने की सहमति हुई है जिसमें 04 ट्रेन जालंधर एवं लुधियाना से चल चुकी हैं। कर्नाटक से पहली ट्रेन बेंगलुरू से संचालित हो चुकी है। तेलंगाना राज्य से 02 ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर चल चुकी हैं। उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड से ट्रेन के संचालन के लिए निरन्तर बातचीत चल रही है। हरियाणा राज्य से 30 हजार कामगार रोडवेज बसों द्वारा और लाये जा रहे हैं। राजस्थान से लगभग 10 हजार श्रमिकों का आदान-प्रदान रोडवेज बस के माध्यम से किया जा रहा है। श्री अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता के बचाव और सभी आवश्यक जानकारियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोविड केयर फेसबुक पेज बनाया गया है। समस्त सूचनाएं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/cmouttarpradesh एवं उत्तर प्रदेश कोविड केयर के फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/InfoDeptUP पर उपलब्ध है। इस ऑटोमैटिक चैट बोट से सभी फेसबुक यूजर्स उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। चैट बोट के माध्यम से सभी जिलों में राहत के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के नम्बर तथा जिलों के इमरजेंसी नम्बर भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 61 जनपदों में 1831 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1080 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 67 जिलों से 2,969 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 259 पूल टेस्ट के माध्यम से 1247 सैम्पल टेस्ट किये गये, जिनमें 19 पूल पॉजिटिव पाये गये। 1,997 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 11,003 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 42,528 आइसोलेशन बेड एवं 21,569 क्वारेंटाइन बेड उपलब्ध हैं, जबकि वेंटिलेटर बेड की संख्या बढ़कर 1256 हो गई है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में निजी एवं सरकारी लैब में अब तक 1,05,501 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से उपचारित मरीजों का प्रतिशत 36.37 है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिशत 28.71 है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा