अब तक प्रदेश के 68 जिलों से 3,145 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए : प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य 

> 52 हजार बेड की व्यवस्था किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज तक 48 हजार बेड की व्यवस्था की जा चुकी है : एसीएस, गृह एवं सूचना


> प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 69 ट्रेन प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं : एसीएस, गृह एवं सूचना 


> प्रदेश में अब तक 33,52,939 वाहनों की सघन चेकिंग में 37,022 वाहन सीज किये गये : एसीएस, गृह एवं सूचना


> प्रदेश के 452 हॉटस्पॉट क्षेत्र के 290 थानान्तर्गत 8,42,900 मकान चिन्हित किये गये इनमें 2003 कोरोना पॉजिटिव पाये गये : एसीएस, गृह एवं सूचना


> हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 1528 वाहन जब्त किये गये : एसीएस, गृह एवं सूचना 


> अब तक ट्वीटर के 38, फेसबुक के 37, टिकटॉक के 47 तथा व्हाटसऐप के 01 एकाउण्ट कुल 123 एकाउण्ट्स को ब्लॉक किया गया : एसीएस, गृह एवं सूचना 


> प्रदेश में स्थापित 5765 क्रय केन्द्र के माध्यम से लगभग 144.56 लाख कुन्तल गेहूँ की खरीद की जा चुकी है : एसीएस, गृह एवं सूचना


> प्रदेश में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के द्वितीय चरण में प्रचलित कुल 3 करोड़ 52 लाख से अधिक राशन कार्डो के सापेक्ष लगभग 3 करोड़ 4 लाख से अधिक कार्डों पर 7 लाख मी टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया : एसीएस, गृह एवं सूचना


> श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 30.94 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी 1 - 1 हजार रूपए की धनराशि का भुगतान किया गया : एसीएस, गृह एवं सूचना


> गुरुवार को 373 पूल टेस्ट के माध्यम से 1779 सैम्पल टेस्ट किये गये, जिनमें 18 पूल पॉजिटिव पाये गये : प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य


> स्वास्थ्य विभाग की 60 हज़ार से अधिक सर्विलांस टीम द्वारा प्रदेश के 2 करोड़ 52 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गयी : प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य


> कोरोना एक्टिव केस की संख्या में निरन्तर आ रही है गिरावट : प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य 



Image


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार 8 मई को लोक भवन मीडिया सेल में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने प्रत्येक जनपद में क्षेत्र चयनित करते हुए सभी उपलब्ध फायर वाहनों से सेनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिये हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि डीजी फायर को फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगाकर सेनिटाइजेशन का कार्य करने के निर्देश दे दिये गये हैं। एल-1, एल-2 तथा एल-3 डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों की क्षमता विस्तार करके 52 हजार बेड की व्यवस्था किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज तक 48 हजार बेड की व्यवस्था की जा चुकी है। कल तक 52 हजार बेड की व्यवस्था कर ली जाएगी। इसके अलावा, प्रत्येक जनपद में वेंटिलेटर युक्त बेड की व्यवस्था भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रदेश के जिन 20 जनपदों में वेंटीलेटर की व्यवस्था नहीं थी, उनमें 02-02 वेंटीलेटर युक्त बेड की व्यवस्था की गयी है, जिसे बढ़ाकर 05 बेड करने के मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 69 ट्रेन प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं। लखनऊ, गोरखपुर में 11-11 ट्रेन, प्रयागराज में 07 एवं बाराबंकी तथा आजमगढ़ में 03-03 ट्रेन आ चुकी है। इसी प्रकार आगरा, कानपुर, जौनपुर, बरेली, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर में 02-02 ट्रेन प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को विभिन्न राज्यों से लेकर आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, मऊ, कन्नौज, बांदा, हरदोई, अयोध्या, सोनभद्र, गोण्डा, सीतापुर, उन्नाव, बस्ती, कासगंज, मानिकपुर (चित्रकूट), सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, अम्बेडकरनगर, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, चन्दौली, हमीरपुर, कुशीनगर आदि जनपदों में भी प्रवासी कामगारों को लेकर ट्रेन पहुंच चुकी है या पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग 40 जनपदों में ट्रेन लाये जाने की व्यवस्था कर ली गयी है। श्री अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 39,439 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 33,52,939 वाहनों की सघन चेकिंग में 37,022 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 16,15,92,202 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,14,621 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 759 लोगों के खिलाफ 597 एफआईआर दर्ज करते हुए 278 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 452 हॉटस्पॉट क्षेत्र के 290 थानान्तर्गत 8,42,900 मकान चिन्हित किये गयेइनमें 47,64,740 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2003 है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 23,381 वाहनों का चालान करते हुए 1528 वाहन जब्त किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 801 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है। अब तक ट्वीटर के 38, फेसबुक के 37, टिकटॉक के 47 तथा व्हाटसऐप के 01 एकाउण्ट कुल 123 एकाउण्ट्स को ब्लॉक किया जा चुका है। अभी तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत करायी गयी हैं। श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5765 क्रय केन्द्र के माध्यम से लगभग 144.56 लाख कुन्तल गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के द्वितीय चरण में प्रचलित कुल 3,52,22,073 राशन कार्डो के सापेक्ष मई माह में लगभग 3,04,69,664 कार्डों पर 7,05,669.73 मी टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया है। प्रदेश में 777 सरकारी तथा 918 स्वैच्छिक कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 10,24,332 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं। डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 23,694 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 51,549 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 43,786 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 54.55 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 34.57 लाख लीटर दूध का वितरण 21,455 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है। श्री अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 30.94 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रूपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 59 जनपदों में 1821 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1261 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 68 जिलों से 3,145 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना एक्टिव केस की संख्या में निरन्तर गिरावट आ रही है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 29.35 प्रतिशत है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह दर 40.09 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कल 373 पूल टेस्ट के माध्यम से 1779 सैम्पल टेस्ट किये गये, जिनमें 18 पूल पॉजिटिव पाये गये। 1929 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 9,575 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है। उन्होंने बताया कि निजी एवं सरकारी लैब में की गई जांचों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 1,16,030 कोरोना के टेस्ट किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 60,147 सर्विलांस टीम द्वारा प्रदेश के 50,43,903 घरों के 2,52,15,344 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा