देशभर में हो रही है ओईएफ़ पीपीई किट की माँग

卐 ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री महाप्रबंधक ने 1500 पीपीई किट की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 


कानपुर। नोवल कोरोना वायरस (कोविड 19) के लगातार फैलते जा रहे संक्रमण को देखते हुए ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री (ओईएफ़) फूलबाग की पीपीई किट की माँग देशभर में हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की इकाई लाइफ केयर लिमिटेड नई दिल्ली की माँग पर 8 मई शुक्रवार को ओईएफ़ के महाप्रबंधक डी सी श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर 1500 पीपीई किट की दूसरी खेप लाइफ केयर लिमिटेड नई दिल्ली को सुपुर्द करने हेतु रवाना किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान हमारी निर्माणी कोरोना योद्धाओं के लिये हर संकट का सामना करते हुए हर मोर्चे पर डटी है। महाप्रबंधक ने इस दौरान पीपीई किट के उत्पादन के लिये कर्मचारियों की तारीफ भी की। ओईएफ़ में पीपीई किट का उत्पादन अपर महाप्रबंधक उत्पादन वी के चौधरी, उप महाप्रबंधक ए के द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में टेक्स - 1के प्रभारी शीबू पिल्लई निगम के द्वारा सफलतापूवर्क कार्यशालाओं में करवाया जा रहा है। अपर महाप्रबंधक वी के चौधरी, उप महाप्रबंधक ए के द्विवेदी रोजाना टेक्स -1 के प्रभारी शीबू पिल्लई निगम के साथ कार्यशालाओं का निरीक्षण कर कर्मचारियों का  उत्साह और हौसला बढ़ाने के साथ पीपीई किट का उत्पादन अधिक से अधिक बढ़ाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं । पीपीई किट की माँग के अनुरूप समय से आपूर्ति के लिये टेक्स -1 के प्रभारी कनिष्ठ कार्य प्रबंधक शीबू पिल्लई निगम का अहम योगदान है। जिसे कोरोना संकट के समाप्त होने के बाद भी नकारा नहीं जा सकता है। इस दौरान मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक वी के चौधरी, अपर महाप्रबंधक विंदेस्वर सिंह, उप महाप्रबंधक ए के द्विवेदी, टेक्स-1 के प्रभारी शीबू पिल्लई निगम आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा