लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ एपी चतुर्वेदी को गौतमबुद्धनगर में कोविड-19 का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए गौतमबुद्धनगर सम्बद्ध कर दिया गया है। डॉ चतुर्वेदी अपने मूलपद राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी परिवार कल्याण, उ प्र लखनऊ के पद पर भी बने रहेंगे। यह जानकारी देते हुए सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वी हेकाली झिमोमी ने अवगत कराया है कि डॉ चतुर्वेदी से मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर अधिष्ठान का वित्तीय प्रभार हटाते हुए पद का प्रभार यथावत बनाए रखा गया है।
डॉ एपी चतुर्वेदी गौतमबुद्धनगर में कोविड-19 के नोडल अधिकारी बनाये गये