ग्राम कुइयां डेरा में 20 लीटर अवैध मदिरा बरामाद
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशों के अन्तर्गत शनिवार 16 मई को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 फर्रुखबाद नीरज तिवारी और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 फर्रुखबाद संजय कुमार गुप्ता द्वारा सहयोगी आबकारी स्टाफ प्रधान आबकारी सिपाही अनिल गौतम, श्याम्बरण सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, मनोज कुमार के साथ आईटीआई चौकी इंचार्ज के सहयोग से संदिग्ध ग्राम तिकुरियांन नगला और कुइयां डेरा में औचक दबिश दी गई। इस दौरान टीम द्वारा आस पास के संदिग्ध घरों और खेतों की भी तलाशी ली गयी। टीम को तिकुरियांन नगला में अवैध मदिरा की कोई बरामदगी नहीं हुई। इसके बाद टीम द्वारा संदिग्ध ग्राम कुइयां डेरा में दिए गए दबिश में 20 लीटर अवैध मदिरा को बरामाद कर 200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम की धारा के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।