हाॅटस्पाॅट्स में हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन : नोडल अधिकारी

卐 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों समेत जिला प्रशासन के अफसरों ने फैसिलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर का निरीक्षण कर प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारी कराने के निर्देश दिये।

 

卐 अधिकारियों ने हाॅटस्पाॅट्स में परेशानियों का संज्ञान स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर लिया।

 


कानपुर। शासन द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण एवं अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने गुरुवार 30 अप्रैल को हॉटस्पॉट क्षेत्रों मुख्यतः एपीसेंटर हलीम मुस्लिम स्कूल थाना क्षेत्र चमनगंज,अनवरगंज के एपीसेंटर हाजी इनायत मस्जिद कुली बाजार, शेख लालमन मस्जिद कुली बाजार व हाता वाली मस्जिद  आदि क्षेत्रों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने एपीसेंटर हलीम चौक में निरीक्षण करते हुए सेनिटाइजेशन कार्य के प्रकार व प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में बताया गया कि नगर निगम की छोटी - बड़ी गाड़ियों के द्वारा प्रतिदिन सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होंने पार्षद शीबू अंसारी समेत अन्य स्थानीय निवासियों से भोजन, दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु डोर स्टेप डिलीवरी की सुलभता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। शहरी सामान की उपलब्धता, दुग्ध की उपलब्धता तथा बीमार मरीजों के उपचार की सुविधा के संबंध में भी लोगों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान लोगों ने बताया कि आवश्यक खाद्य सामग्री, पका भोजन, राशन, सब्जी, दूध इत्यादि नियमित रूप से उपलब्ध हो रहा है तथा किसी प्रकार की समस्या नहीं है। उन्होंने हॉटस्पॉट में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि सब्जी चकरपुर मंडी से लेकर छोटे ठेलों द्वारा बिक्री की जाती है तथा गरीब लोगों को सेनेटरी पैड व साबुन के साथ बिस्कुट पैकेट का भी निःशुल्क वितरण किया गया है। नोडल अधिकारी ने हलीम इंटर कॉलेज में बनाए गए फैसिलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां पर रखे गए लोगों के भोजन एवं शहरी सामान की उपलब्धता तथा सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा