इरफान खान की पत्नी सुतापा से करीना कपूर की मुलाकात, कहा- मेरा दिल टूट गया


 

मुम्बई। इरफान खान के निधन ने इंडस्ट्री व सितारों सभी को झकझोर कर रख दिया है। हाल में ही करीना कपूर ने फिल्मफेयर से बातचीत में अपने को-स्टार इरफान खान के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। साथ ही बेबो ने उनकी पत्नी सुतापा सिकदर की जमकर तारीफ की। उन्होंने इरफान खान के साथ काम कर खुशी जताई। करीना कपूर खान ने कहा कि जब उन्होंने मकबूल फिल्म देखी तो वह तबसे उनके साथ फिल्म करना चाहती थीं। बता दें फिल्म अंग्रेजी मीडियम में पहली बार करीना कपूर ने दिग्गज एक्टर इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर की। ये फिल्म इरफान खान की आखिरी फिल्म थी जो कि मार्च में ही रिलीज हुई। कोरोना संकट के चलते अंग्रेजी मीडियम कुछ खास कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई थी। अंग्रेजी मीडियम जब रिलीज हुई तो उसके चंद दिन बाद ही देशभर सिनेमा बंद कर दिए गए थे। लेकिन इस फिल्म में इरफान खान संग काम करके करीना खुद को खुशनसीब समझती हैं। अंग्रेजी मीडियम जब रिलीज हुई तो उसके चंद दिन बाद ही देशभर सिनेमा बंद कर दिए गए थे। लेकिन इस फिल्म में इरफान खान संग काम करके करीना खुद को खुशनसीब समझती हैं। करीना कपूर ने बताया कि इरफान खान ने फिल्म के दौरान अपनी पत्नी सुतापा से भी मुलाकात करवाई थी। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैंने सुतापा संग समय बिताया था। इरफान और उनकी पत्नी उस दौरान कठिन समय से गुजर रही थीं लेकिन फिर भी वह काफी विनम्र थे। करीना कपूर ने कहा कि वह कभी भी सुतापा की मुस्कान को नहीं भुला सकती। वह सच्ची फाइटर हैं जिनसे मैं मिलीं। इरफान खान के निधन के बारे में सुन मेरा दिल टूट गया। मैंने सोचा कि हमारा जीवन इतना क्रूर कैसे हो सकता है। हमें पता है कि सबको एक दिन जाना है। इरफान खान को शांति मिले, हमारे पास उनकी फिल्में हैं जो हमेशा हमारे साथ रहेंगी। करीना ने कहा कि वह कभी भी सुतापा की मुस्कान को नहीं भूला सकती। वह सच्ची फाइटर हैं जिनसे मैं मिलीं। इरफान खान के निधन के बारे में सुन मेरा दिल टूट गया। मैंने सोचा कि हमारा जीवन इतना क्रूर कैसे हो सकता है। हमें पता है कि सबको एक दिन जाना है। इरफान खान को शांति मिले, हमारे पास उनकी फिल्में हैं जो हमेशा हमारे साथ रहेंगी। इरफान खान के निधन के एक दिन बाद ही करीना कपूर के चाचा ऋषि कपूर का निधन हुआ। इरफान खान की पत्नी ने उनके निधन पर अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने कहा कि हमने इरफान खान को खोया नहीं बल्कि बहुत कुछ उनसे हासिल किया है।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा