इस आर्थिक पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर और मजबूत होगी : केशव प्रसाद मौर्य



लखनऊ, 12 मई, 2020। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के आम आदमी के लिए इस संकट की घड़ी में लगभग 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। ये पैकेज भारत की जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माननीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद देते हुए उनका अभिनंदन किया है। श्री मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि ये आर्थिक पैकेज देश के सभी श्रमिकों, किसानों, प्रवासी कामगार भाइयों एवं औद्योगिक क्षेत्र आदि को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा। जिससे देश की अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर एवं मजबूत होगी। ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है। ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा