जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 20 करोड़ रुपए से अधिक का योगदान


लखनऊ (मुख्यमंत्री सूचना परिसर)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को शुक्रवार 8 मई को उनके सरकारी आवास पर जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह द्वारा जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष / कोविड केयर फण्ड हेतु 20 करोड़ 30 लाख 04 हजार 348 रुपए की सहयोग राशि का योगदान किया गया। इसके अन्तर्गत सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 03 दिन के वेतन के रूप में 16 करोड़ 08 लाख 25 हजार 422 रुपए, सिंचाई विभाग के अन्य एवं व्यक्तिगत संसाधनों द्वारा 03 करोड़ 95 लाख 11 हजार 727 रुपए, शारदा सहायक समादेश विकास प्रक्षेत्र द्वारा 22 लाख 02 हजार 639 रुपए तथा यूपीपीसीएल द्वारा 04 लाख 64 हजार 560 रुपए का योगदान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन श्री टी वेंकटेश भी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा