जनपद के सभी चिकित्सालयों की हेल्थ केयर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो : मण्डलायुक्त

निगरानी समितियों की रूपरेखा नगर आयुक्त व पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा तैयार की गई 


卐 लाॅकडाउन में चालू उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के सैंपल टेस्ट किए जाएं : जिलाधिकारी 

卐 प्रवासी कामगारों का सही विवरण तैयार करें प्रशासनिक अधिकारी : मण्डलायुक्त 

 


 

कानपुर। जनपद में कुल रिकवरी प्रतिशत के साथ - साथ गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोविड मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत भी संतोषजनक है जोकि लगभग 50% है। जनपद में कोविड से मृत वही लोग हैं जो अंतिम समय (गंभीरावस्था) में हॉस्पिटल में भर्ती किए गए। यह जानकारी बुधवार 27 मई को मंडलायुक्त डॉ सुधीर बोबडे नें समीक्षा बैठक में डब्लू एच ओ टीम से तथ्यों की जानकारी लेने के पश्चात कही। मण्डलायुक्त डॉ बोबडे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी  को निर्देशित करते हुए कहा कि नवीन प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट व जांच की प्रक्रिया पर नज़र रखी जाए। किसी भी प्राइवेट लैब जांच के अलग से रैंडम सैम्पल लेकर भी जांच की जाए। मंडलायुक्त ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि अब अगले स्तर पर सभी प्रवासी श्रमिकों का पूरा सही विवरण तैयार कराना है। जनपद के सभी चिकित्सालयों में ओपीडी, आकस्मिक सेवा, कोविड वार्ड, क्वारेन्टाइन, आइसोलेशन स्थलों की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो। कहीं कोई कमी ना रहे, इसे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत सुनिश्चित कर लिया जाए। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो उद्योग चालू किये गए हैं, उनके यहां से भी श्रमिकों के रैंडम सैम्पल लिए जाएं। आज की रिपोर्ट में पाया गया कि अब तक जनपद में कुल 337 कोविड धनात्मक रोगी मिले हैं। इनमें से 301 रोगी ठीक हो चुके हैं। शेष 25 एक्टिव बचे हैं। अब तक ग्यारह रोगियों की मृत्यु हुई है। नगर क्षेत्र में वार्ड निगरानी समितियों की रूप रेखा नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम अनिल कुमार द्वारा तैयार कर ली गई है। पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद के साथ स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय पुलिस स्टेशन के सहयोग से प्रवासी श्रमिकों का पता लगा कर क्वारेन्टाइन अथवा आइसोलेशन की कार्यवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जिन लोगों का इलाज चल रहा है और ठीक हो चुके हैं उन्हें लखनऊ जाने वाली ट्रेन से भेजा जाएगा। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल, पुलिस उप महानिरीक्षक अनंत देव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा