जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों के आने के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण


फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने रेल द्वारा अन्य प्रदेशों से मजदूरों के आने की सूचना के दृष्टिगत ​रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक फर्रुखाबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टेशन पर ट्रेन आते ही बार - बार एनाउन्समेंट कराकर एक - एक करके बोगियों से मजदूरों को उतार कर स्टेशन पर बनाए गए गोलों में खड़ा कराया जाए। जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 10 चिकित्सकीय टीम लगाकर सभी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरएम रोडवेज, फर्रुखाबाद को मजदूरों को घर तक पहुँचाने हेतु रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त बसों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थर्मल स्कैनिंग के पश्चात सभी मजदूरों को संबंधित जनपदों हेतु रवाना किया जाए।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा