जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से लिया निगरानी समितियो का फीड बैक


फर्रुखाबाद (जिला सूचना अधिकारी)। कोरोना महामारी पर प्रभावी नियन्त्रण व रोकथाम हेतु जिलाधिकारी मानवेन्द्र ​सिंह ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेटों से निगरानी समितियो का फीड बैक लिया। जिलाधिकारी को बताया गया कि ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियां सक्रीय हैं एवं बराबर सहयोग भी मिल रहा है। निगरानी समिति द्वारा प्रवासी मजदूरों को हॉम क्वॉरेंटाइन प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट स्वयं भी प्लान के साथ निगरानी समिति को सूचना देकर क्षेत्र का भ्रमण करें। स्वयं देखे कि बाहर से आए प्रवासी मजदूर वास्तव में होम क्वारेंटाइन का पालन कर रहे हैं अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों में सक्रीय सदस्यों को रखा जाए। भ्रमण के दौरान निगरानी समितियों को कोरोना महामारी बचाव नियमों के प्रति लगातार जागरुक किया जाए। भ्रमण के दौरान प्रवासी मजदूरों को समझाया जाए कि वह एक कमरें में अलग रहें और परिवार के सम्पर्क में न आएं। गम्भीर बीमारी ग्रसित व्यक्ति एवं बुजुर्ग व्यक्ति से सम्पर्क न करें।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा