कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाना आग पर काबू पाने जैसा : नोडल अधिकारी

卐 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से इलाज की सुविधा तत्काल शुरू कराने के निर्देश।

 

 सैंपल लेते समय उच्च व निम्न रिस्क का उल्लेख करते हुए फार्मेट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएं डब्लू एच ओ के प्रतिनिधि।

 

卐 घनी आबादी में रहने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग कराने के निर्देश।

 


 

कानपुर। जनपद कानपुर नगर हेतु शासन द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक कोविड 19 नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण ने गुरुवार 30 अप्रैल को शहर के हाॅटस्पाट्स का भ्रमण कर निरीक्षण करने के बाद अधकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना बीमारी पर नियंत्रण पाना आग पर काबू पाने जैसा है। प्राथमिकता पर यह देखना है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र से संक्रमण फैले ना बल्कि इसे सिकोड़ते हुए खत्म करने की योजना पर कार्य करना है। उन्होंने आगे कठोर शब्दों में कहा कि क्वारेन्टाइन केंद्र पिकनिक स्पॉट कदापि न समझा जाए।हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से इलाज की सुविधा तत्काल शुरू की जाए। डब्लू एच ओ  के प्रतिनिधि एक फ़ार्मेट तैयार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करा दें जिसमें सैंपल लेते समय उच्च व निम्न रिस्क का उल्लेख हो। कोविड 19 के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के भी सैंपल लेकर जाँच कराई जाए। घनी आबादी में रहने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग भी कराई जाए। बैठक में पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि लगभग 500 पुलिस कर्मियों की जाँच के सैंपल लिए जा चुके हैं। बैठक में नोडल अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसीएम व सभी पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लिया। नाई की दुकान को हाई रिस्क में माना गया। नोडल अधिकारी को बताया गया कि गलियों में अभी भी झुंड लगाकर लोग इकट्ठे हो रहें हैं। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी ने बताया कि केडीए फ्लैट्स में क्वारेन्टाइन हेतु व्यवस्थाएं कल तक पूर्ण कर ली जाएंगी। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मुख्यतः एडी हेल्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डब्लू एच ओ के प्रतिनिध उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा